भव्य मंदिर निर्माण तक अधिग्रहित परिसर में स्थित मानस भवन में विराजेंगे ''रामलला''

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 05:15 PM (IST)

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में रामलला को उनके अधिग्रहित परिसर में ही स्थित मानस भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इस विषय में कोर्ट का आदेश इसी हफ्ते आ सकता है। कोर्ट के आदेश के बाद ही रामलला के दर्शन पूजन का नया समय निर्धारित होगा। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने में दिक्कत न हो।

जारी होगा नया टाइम टेबल
बता दें कि पहले चरण में विराजमान रामलला को यथोचित स्थान पर प्रतिष्ठित कर निर्माण स्थल को खाली कराया जाएगा। इसके लिए मानस भवन को उपयुक्त माना गया है। रामलला के स्थान परिवर्तन के बाद ही जमीन का समतलीकरण कराकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुरक्षा कारणों से अभी तक थोड़े समय के लिए ही भगवान के दर्शन हो पाते थे। साथ ही प्रसाद के लिए केवल मिश्री ले जाने की ही अनुमति थी। अब नया ट्रस्ट पूजा और आरती का नया टाइम टेबल जारी कर सकता है।

Ajay kumar