आज़म के खिलाफ लखनऊ पहुंचेंगे रामपुर के किसान, राज्यपाल से लगाएंगे इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 12:35 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान पर किसानों की जमीन हड़पने के मामले में अब तक 26 मुकद्दमें दर्ज हो चुके हैं। इसी मामले मामले रविवार को कुछ किसान परिवार राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे। रामपुर के किसान और यतीम परिवार रविवार दोपहर 2:45 बजे लखनऊ राजभवन पहुंचेंगे।

जानकारी मुताबिक आज़म खान के खिलाफ किसानों की जमीन पर कब्जा करने के 26 मुकद्दमें दर्ज हो चुके हैं। इसमें पहला मुकद्दमा 12 जुलाई को प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें आलिया गंज के 26 किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है। किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि आज़म खान ने उनकी जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है।

आपको बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में फंसे आज़म को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया गया है। जिला अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भू-माफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी होते हैं।

Anil Kapoor