आजम के खिलाफ अदालत की चौखट पर पहुंचे रामपुर के किसान

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 10:11 AM (IST)

प्रयागराजः समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जा करने की प्राथमिकी दर्ज कराने वाले रामपुर के 26 किसान शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल करने पहुंचे।

किसानों ने न्यायालय से गुहार लगाई है कि यदि आजम खान न्यायालय में प्राथमिकी के खिलाफ आते हैं तो उन्हें भी सुनकर कोई आदेश पारित किया जाए। ये वही किसान है जिनका आरोप है वर्ष 2003 से 2005 के बीच आजम खान ने जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

रामपुर के इन सभी किसान हाईकोर्ट में कैविएट अर्जी अधिवक्ता अतिप्रिया गौतम दायर कर रहे हैं। किसानों के अधिवक्ता ने बताया कि अर्जी तैयार हो गई है। यह अर्जी सोमवार को हाईकोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी ताकि इस मामले में उन्हें भी सुन सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static