Rampur News: डूंगरपुर मामले में सपा नेता आजम खान दोषी करार, 18 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 11:03 PM (IST)

Rampur News: पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोहम्मद आजम खान और तीन अन्य को एमपी-एमएलए अदालत ने आठ साल पुराने डूंगरपुर मामले में शनिवार को दोषी ठहराते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 18 मार्च को सजा का ऐलान करेगा।

डूंगरपुर में आसरा आवासों का हुआ था निर्माण
अभियोजन सूत्रों ने बताया कि सपा सरकार के दौरान डूंगरपुर में आसरा आवासों का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि इलाके में पहले से ही कुछ घर मौजूद थे, जिन्हें 2016 में ध्वस्त कर दिया गया था। दावा किया गया था कि वे घर सरकारी जमीन पर बने थे। 2019 में जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सत्ता में आई तो लगभग एक दर्जन मामले सामने आए और गंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।

डूंगरपुर बस्ती में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप
बता दें कि सीतापुर जेल में बंद सपा नेता को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर लाया गया था। उनके साथ इस मामले में आरोपी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान और पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन भी मौजूद थे। सभी आरोपियों को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा के ऐलान की तारीख मुकर्रर कर दी। इन सभी पर रामपुर के डूंगरपुर बस्ती में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप है।

डूंगरपुर प्रकरण के एक मामले में आजम खां को मिल चुकी है राहत
सपा नेता आजम खां के विरुद्ध डूंगरपुर प्रकरण के एक मामले में फैसला हो चुका है। यह मामला रूबी पत्नी करामत अली की ओर से दर्ज कराया गया था। न्यायालय ने सुनवाई पूरी होने के बाद 31 जनवरी 2024 को इसमें फैसला सुनाते हुए आजम खां समेत सभी आरोपितों को बरी कर दिया था।

Content Editor

Mahima