VIDEO: 45 लाख की लागत से तैयार हुआ रामपुरी चाकू, Guinness Book of World Records को दी गई जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 02:51 PM (IST)

चाकू की बात हो और उसमें रामपुरी चाकू का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है...रियल लाइफ में रामपुरी चाकू का जिक्र तो किया ही जाता है बल्कि फिल्मों में भी इसका जिक्र होते खूब देखा और सूना जाता है...अब उसी रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू बनाया गया है...जिसे जिला प्रशासन की ओर से जौहर चौक पर स्थापित किया गया...जो अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static