नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप; बहाने से बुलाया, बेहोश कर किया अगवा, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:19 PM (IST)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां की रहने वाली एक युवती को नौकरी का झांसा देकर पीलीभीत के एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पूरी प्लानिंग के साथ उसे अगवा करके ले गया और उसका रेप कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई और इस मामले की जांच की जा रही है।
नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया
बता दें कि बरेली के किला क्षेत्र निवासी युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि पीलीभीत के एक युवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि उसके फोन पर मोहल्ला पंजाबियान पीलीभीत निवासी सैफ शम्सी उर्फ शाना का कॉल आया। सैफ ने युवती को मीठी बातों में फंसा लिया और नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सैफ ने कागजात लेकर लड़की को कोहाड़ापीर बुलाया। वहां सैफ ने युवती को रुमाल से नशा सुंघा दिया और उसे बेहोश करके गाड़ी में डालकर ले गया। वो उसे अगवा करके पीलीभीत ले गया।
तमंचा दिखाकर किया रेप
युवती ने आरोप लगाया कि सैफ उसे अगवा कर पीलीभीत ले गया। वहां पर वो, उसकी बहन, बहनोई, बड़ा भाई, मामा आदि लोग मौलवी को लेकर आए। पहले से छपा हुआ निकाहनामा देकर हस्ताक्षर करने को कहा। लेकिन, युवती ने साइन करने को मना कर दिया। जिस पर युवक भड़क गया और युवती का गला दबाने की कोशिश की। युवती ने जान बचाने के लिए हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद युवक युवती को तमंचा दिखाकर मारने की धमकी देता था और उसके साथ चार दिन तक दुष्कर्म करता रहा। वहीं, इस बात की जानकारी जब लड़की के परिवार वालों को हुई तो वो वहां पर पहुंचे और बहुमुश्किल से युवती को छुड़ाकर अपने साथ ले आए। युवती ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।