मासूम से रेप; मामले में दो दरोगा निलंबित; प्रभारी निरीक्षक पर भी होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:40 PM (IST)

मथुरा: आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने और आरोपी को बचाने के आरोप में एसएसपी मथुरा ने थाना फरह क्षेत्र की महुअन टोल चौकी के इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार और उपनिरीक्षक सतीश कुमार को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार ने दुष्कर्म के आरोपी योगेश के खिलाफ सिर्फ अवैध तमंचा रखने का मुकदमा दर्ज किया था, जबकि उस पर मासूम बालिका से दुष्कर्म का भी आरोप था। इन्होंने आरोपी के खिलाफ गलत कार्रवाई की थी। 

ये है पूरा मामला 
बता दें कि बालिका के पिता ने 8 नवंबर को एसएसपी को शिकायत देकर पूरे मामले की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद एसएसपी ने सीओ साइबर क्राइम गुंजन सिंह को जांच सौंपी। जांच के बाद पुलिस ने 10 नवंबर को आरोपी योगेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी योगेश को वृंदावन के रॉयल भारती होटल के पास एक किराए के कमरे से गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में फरह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। एसएसपी ने जांच के आदेश देते हुए दोनों उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। अब प्रभारी निरीक्षक फरह और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static