शादी का झांसा देकर महिला लेखपाल से रेप, चकबंदी अधिकारी व सहकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 06:43 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक महिला लेखपाल अपने सहकर्मी और चकबंदी अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म व यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने आज यहां बताया कि चकबंदी विभाग में सेवारत महिला लेखपाल ने पुलिस को सोपी अपनी शिकायत में सहकर्मी लेखपाल विजय यादव पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और लंबे समय से उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए है।
उन्होंने बताया कि महिला लेखपाल के विवाह करने के संबंध में चर्चा करने पर आरोपी उसे लगातार टालता रहा। गत दिनों उसके कड़ा रुख अख्तियार करने पर विजय यादव ने अपनी मंशा प्रकट कर जब सीधे तौर पर उससे शादी से इंकार कर दिया तो वह अपने साथ हुए धोखे का एहसास कर सकी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि इस मामले की शिकायत महिला लेखपाल ने चकबंदी अधिकारी से की तो उन्होंने आरोपी को समझाने बुझाने एवम उसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई करने की बजाय उसे संरक्षण प्रदान किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला लेखपाल की शिकायत पर मामले में चकबंदी अधिकारी मनोज मिश्रा व लेखपाल विजय यादव के खिलाफ दुष्कर्म एवम यौन शोषण का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा