मौसम विभाग का अनुमानः UP में 24 घंटों के दौरान बूंदाबांदी की संभावना

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 02:46 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शनिवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव और बूंदाबांदी की संभावना है। 

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के मुताबिक, दिन में तेज धूप निकलेगी और आर्द्रता का स्तर भी 80 फीसदी से ऊपर दर्ज किया जाएगा। दिन में गर्मी व उमस बढ़ेगी लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है। 

बता दें कि, शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी का न्यूनतम तामपान 22 डिग्री, कानपुर का 24.3 डिग्री, इलाहाबाद का 25 डिग्री, झांसी का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Deepika Rajput