सपा गठबंधन में रार! ओमप्रकाश राजभर बोले- अखिलेश यादव ने हमें नहीं बुलाया, अब हमारी जरूरत नहीं

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 11:13 AM (IST)

लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर के चुनावी नतीजों के बाद से ही सपा गठबंधन में मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजभर ताजा बयान ने गठबंधन में आई दरार पर मुहर लगाई है। राजभर ने बैठक में नहीं बुलाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें बैठक में आने का निमंत्रण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि लगता है अखिलेश को अब उनकी जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह सपा के साथ गठबंधन में हैं. गुरुवार को सपा कार्यालय में यशवंत सिन्हा के साथ हुई बैठक में अखिलेश ने रालोद के जयंत चौधरी और कांग्रेस नेताओं को बुलाया, लेकिन उन्हें क्यों नहीं बुलाया यह समझ से परे है। राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी किसके साथ होगी इस पर फैसला अगले एक-दो दिन में लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस चुनाव के संबंध में भाजपा से भी किसी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। इससे पहले भी राजभर कई बार अखिलेश पर हमलावर होते दिखे हैं। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj