मथुरा: राशन डीलर गरीबों के हक पर डाल रहा डाका, DM ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 09:30 PM (IST)

मथुरा: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के लिए मुफ्त राशन भेज रही है। लेकिन जिला आपूर्ति विभाग के अफसरों की सांठगांठ से राशन डीलर गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहे हैं। जनपद से ऐसा ही मामला चौंकाने वाला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के राशन कार्ड पर 3 अलग-अलग जातियों के सदस्यों के नाम दर्ज हैं। खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर यह राशन कार्ड अपलोड है।

बता दें कि मामला नौहझील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिनपारई का है। आरोप है कि राशन विक्रेता महेंद्र सिंह ने जिला आपूर्ति विभाग के अफसरों के गठजोड़ कर अपने परिवारीजनों व रिश्तेदारों के नाम फर्जी राशन कार्ड बनवा लिए हैं और वो गरीबों का राशन हड़प रहा है। डीलर के फर्जीवाड़े की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों से की है।

DM ने बताया कि तहसील के गांव छिनपारई में राशन डीलर द्वारा फर्जीवाड़े की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Edited By

Ramkesh