पिता की मौत पर भावुक हुए रवि किशन, बोले- शब्दों में बयां नहीं कर सकता, आज मैंने क्या खो दिया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 06:01 PM (IST)

वाराणसीः बॉलीवुड के स्टार व भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन के पिता ने मंगलवार को वाराणसी में आखिरी सांस ली है। किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल 92 साल के थे। मुंबई में उनका इलाज चल रहा था लेकिन उनकी अंतिम इच्छा थी की प्राण वाराणसी में निकले, वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह शिव के परम भक्त थे।

पिता को याद करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि 31 दिसम्बर तो हर साल आएगा, लेकिन मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि आज मैंने क्या खो दिया है। अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान रवि किशन काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मेरा कोई गुरु नहीं था। न ही मैंने भगवान को देखा है। आध्यात्म से लेकर जीवन जीना पिता जी ने ही मुझे सिखाया। वो मेरे गुरु भी थे और भगवान भी। आज मैं बहुत अकेला हो गया हूं। लेकिन वो दो महीने से बीमार भी थे। आज मेरे सिर से बड़ा साया चला गया। 31 तारीख हर साल आएगा, लेकिन शब्दों में नहीं बता सकता कि मैंने क्या खो दिया।

बता दें कि नारायण शुक्ल बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका मुंबई में इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं होता देख उन्होंने वाराणसी में शरीर त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी। बीते 15 दिन पहले रवि किशन के पिता को काशी लाया गया था। मंगलवार की रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया।





 

Tamanna Bhardwaj