रवि किशन ने किया गोरखपुर सीट पर जीत का दावा, कहा-मुकाबला दागदार एवं बेदाग के बीच

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 05:06 PM (IST)

गोरखपुरः भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता एक गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रत्याशी रवि किशन ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस सीट पर..दागदार और बेदाग...के बीच मुकाबला है।       

भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के बाद संवाददाताओं से कहा कि यहां की जनता भली भांति जानती है कि इस सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी कौन है और उसका पिछला इतिहास क्या है। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह बेदाग हैं और उन पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। गोरखपुर में मुकाबला दागदार और बेदाग के बीच है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में वह शक्ति है जिसे यहां के मतदाता भली भंति समझ रहे हैं। उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद तथा स्नेह भी भरपूर मिल रहा है।  रविकिशन ने कहा कि मैं भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बल पर चुनाव मैदान में हूं। उन्होंने कहा कि आगामी 23 मई को विपक्षियों को यह पता चल जाएगा कि मतदाता किसके पक्ष में हैं और उन्हें आशा है कि विपक्षी धाराशायी हो जायेंगे।  

Ruby