भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से 3 सगी बहनों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 12:07 PM (IST)

बांदाः चित्रकूट जिले के रैपुरा क्षेत्र में शनिवार देर शाम बारिश की वजह से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबने से तीन सगी नाबालिग बहनों की मौत हो गयी। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मऊ तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजबहादुर ने रविवार को बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में शनिवार देर शाम बारिश की वजह से पेशे से मजदूर अशोक वर्मा के मकान की पुरानी कच्ची दीवार गिर गयी, जिसके मलबे में उसकी तीन बेटियां रीतू (12), शिवदेवी (नौ) और पूजा (पांच) दब गईं। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आनन-फानन में दीवार का मलबा हटाकर तीनों बच्चियों को मिट्टी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब तीनों बहनें एक दुकान से नमकीन व बिस्किट खरीद कर कच्ची दीवार के सहारे बैठकर खा रही थीं। एसडीएम ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए तीनों बच्चियों के शव अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। 
 

Tamanna Bhardwaj