अपराधियों में योगी पुलिस का खौंफ, थाने पहुंचकर गैंगेस्टर बोला- साहब मैं अपराधी हूं मुझे जेल भेज दो

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 06:46 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद संभालते ही प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का वादा किया था। जिसके बाद प्रदेश में धड़ाधड़ एनकाउंटर की खबरें सामने आईं। वहीं अपराधियों के अंदर यूपी पुलिस का खौफ अभी भी बरकरार है। इसी कड़ी में सहारनपुर पुलिस की दबिशों के बाद घबराए गैंगस्टर ने रविवार दोपहर थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

बता दें कि नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा निवासी अशरफ उर्फ नानू पुत्र महमूद हसन के विरुद्ध नागल थाने में विभिन्न अपराधों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। बीते करीब 3 माह से वह गैंगस्टर में भी वांछित चल रहा था। आरोपी आज आत्मसमर्पण की तख्ती लिए थाने पहुंचा। थाना प्रभारी बीनू चौधरी के सामने पहुंचकर प्रार्थना करने लगा, साहब अब मैं अपराधों से तोबा करता हूं, भविष्य में अपराधिक घटनाओं से दूर रहूंगा।

गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद से योगी सरकार ने अब तक 1240 एनकाउंटर किए हैं, जिसमें 40 अपराधियों को मारा गया है और करीब 305 घायल हैं। यूपी पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 142 वॉन्टेड अपराधियों ने राज्य में या राज्य के बाहर सरेंडर किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static