UP Top Ten: अखिलेश यादव को इलाहाबाद HC से मिली बड़ी राहत, यूपी में दिखा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर; इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुआ जमकर बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 05:53 PM (IST)

UP Top Ten: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिल गई है। फरवरी 2022 में अखिलेश यादव समेत जयंत चौधरी के खिलाफ नोएडा के दादरी थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट ने इस  आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। जिससे अखिलेश और जयंत चौधरी दोनों को एक बड़ी राहत मिल गई है।

यूपी में दिखा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर; आज 22 जिलों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मिचौंग तूफान ने दस्तक दे दी है। तूफान की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में इस तूफान के असर देखने को मिला। यहां सोमवार को रिकॉर्ड बारिश हुई और आज भी सुबह से लगातार धीमी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में तेजी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। जिस कारण ठंड भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी और यह सिलसिला आने वाले एक दो दिनों तक जारी रहेगा।

Allahabad University में बवाल: हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़े, 100 पर FIR
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के छात्र देर रात किसी बात को लेकर दो गुट आपस में आमने सामने हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो तरफ से छात्रों ने एक दूसरे पर पथराव किया। बताया जा रहा है कि यह झड़प जीएन झा और एस एस एल हॉस्टल के छात्रों के बीच हुआ। पथराव को देखते हुए आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।  पुलिस को देखते ही छात्र मौके से फरार हो गए। मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे की SC में गुहार- 'बांदा जेल में है पिता की जान को खतरा, हो सकती है हत्या'
गैंगस्टर एवं नेता मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता को उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने का आग्रह करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। उसने दावा किया है कि उसके पिता की ‘जान को खतरा' है। मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। उमर अंसारी ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके पिता एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जो राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘राजनीतिक और वैचारिक रूप से' विरोध करती है, इसलिए उनका परिवार राज्य के ‘‘उत्पीड़न'' का शिकार रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले सभी अतिथियों की अंतिम सूची तैयार, आमंत्रत भेज ट्रस्ट ने की दंड, छत्र और पादुका लेकर पहुंचने की अपील
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों जोरों शोरों से चल रही है। समारोह में शामिल होने के लिए देश और विदेश से हजारों भक्त आ रहे है। सभी आने वाले अतिथियों की अंतिम सूची तैयार हो गई है। कार्यक्रम में साधु-संतों समेत कुल सात हजार लोग शामिल होने वाले है। इन सभी को आमंत्रित पत्र भेजकर समारोह में आने की अपील की जा रही है।

चार राज्यों के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन में टूट के आसार? कल होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश
मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधान चुनाव के आए नतीजों के बाद अब इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल, विपक्ष जिस चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल मान रहा था उस में उसे निराशा हाथ लगी है। हिन्दी भाषा के राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिली है। करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया के सभी 28 घटक दलों की बैठक में बुलाई है। इस संबंध में उनकी अखिलेश यादव से भी बात हुई है।

माफिया Atiq Ahmed के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, इसी सप्ताह कुर्क होगी पत्नी, बहन और गैंग के शूटर अरमान की संपत्ति
 उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस ने वकील उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में वांछित 3 और फरार लोगों की संपत्तियों को कुर्क करने की सभी कार्रवाई पूरी कर ली है। पुलिस ने कहा कि वह इस सप्ताह शाइस्ता परवीन (मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी), आयश नूरी (अतीक की बहन) और अरमान (अतीक के गिरोह का एक शूटर) की संपत्ति कुर्क करेगी क्योंकि अब सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

'विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक ले कांग्रेस': शिवपाल सिंह यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तीन राज्यों के चुनाव परिणामों से कांग्रेस को सबक लेने की नसीहत दी है। शिवपाल यादव ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए। हमारे सभी लोग समीक्षा करेंगे। जो भी रिजल्ट आया है, जनता का जनादेश है। सबको स्वीकार करना पड़ेगा।

Lucknow News: सड़क उद्घाटन की ‘राजनीति' पर बसपा सांसद का लोकसभा में छलका दर्द, जानिए क्या बोले?
उत्तर प्रदेश में एक सड़क का उद्घाटन न कर पाने का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक सांसद का दर्द लोकसभा में मंगलवार को छलक आया। बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सदन में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न पूछने के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों का उत्तर प्रदेश के मंत्री विधायकों द्वारा उद्घाटन किये जाने का मुद्दा उठाया।

Lucknow News: शादी के बाद भी पूरी नहीं हुई दहेज की डिमांड, पति ने कर डाला दिल दहला देने वाला कांड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दहेज के लिए अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने और शव को शहर के गोमती नगर इलाके में घर के आंगन में छोड़कर भाग जाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने उनके माता-पिता को सूचित किया। मृतका की मां ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static