Realme P3 Ultra 5G और P3 5G भारत में 19 मार्च को होंगे लॉन्च, जानिए क्या होगा खास?
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 02:33 PM (IST)

Realme भारतीय बाजार के लिए 2 नए स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च होंगे। 19 मार्च 2025 को Realme P3 Ultra 5G और Realme P3 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट तकनीकी फीचर्स और शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि Realme P3 Ultra 5G कंपनी का पहला "अल्ट्रा" स्मार्टफोन होगा, जिसमें अल्ट्रा पावर, अल्ट्रा कैमरा और अल्ट्रा डिज़ाइन की सुविधा मिलेगी।
जानिए, Realme P3 Ultra 5G में क्या है खास?
Realme P3 Ultra 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो MediaTek Dimensity 8350 Ultra चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 1.45 मिलियन होगा, जिससे यह एक पावरफुल डिवाइस बन जाएगा। यह फोन BGMI जैसे गेम्स में 90fps पर तीन घंटे तक स्टेबल गेमप्ले दे सकता है, जो इसे गेमिंग के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी होगी। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी, और इसे 80W AI बायपास चार्जिंग तकनीक के साथ चार्ज किया जा सकेगा। इस चार्जिंग तकनीक के साथ फोन में ओवरहीटिंग की समस्या नहीं आएगी। फोन में एक शक्तिशाली 6050 mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो बेहतर हीट डिस्पीरेशन सुनिश्चित करेगा। Realme P3 Ultra 5G में LPDDR 5x रैम सपोर्ट मिलेगा, और इसमें 2500Hz टच सैंपलिंग रेट होगा, जिससे गेमिंग और अन्य कार्यों में बेहतरीन टच रेस्पांस मिलेगा।
Realme P3 5G
Realme P3 5G भारत का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें भी 6000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह फोन IP69 रेटिंग के साथ जल और धूल से बचाव करेगा। साथ ही, इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगी, जो शानदार विजुअल अनुभव देगी। फोन में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जाएगी, जिससे इसे धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम होगा, जो तापमान को नियंत्रित रखेगा।
कनेक्टिविटी और AI फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ AI फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि AI मोशन कंट्रोल और AI Ultra Touch Control। इसके अलावा, ये फोन 4nm चिपसेट पर काम करेंगे, जिससे बैटरी की खपत कम होगी और प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
जानिए, कहां से खरीद सकते हैं?
Realme P3 Ultra 5G और Realme P3 5G को Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
इन स्मार्टफोन्स की लाइव स्ट्रीमिंग Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा, कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इससे जुड़ी जानकारी और हाइलाइट्स उपलब्ध होंगी। Realme के ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं, जो उन्हें अत्याधुनिक तकनीक और शक्तिशाली फीचर्स का अनुभव प्रदान करेंगे।