एटा में बगावती प्रत्याशी गीता लोधी ने की भाजपा की राह मुश्किल, विद्रोही उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 11:26 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेमे में उस समय हड़कंप मच गया जब पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी विनीता यादव के नामांकन के बाद भाजपा की जिला पंचायत सदस्य गीता लोधी भी अपना पर्चा दाखिल करने पहुंच गई।      

गीता लोधी ने पर्चा दाखिल कर भी लिया लेकिन बाहर निकलने के बाद वह रोने लगी। प्रत्याशी ने रोने का कोई जवाब नहीं दिया मगर पति के बारे में पूछने पर कहा कि वह सांसद राजू भैया की कोठी पर हैं। प्रत्याशी के समर्थकों के अनुसार भाजपा की विद्रोही उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने पर अड़ी इस महिला के नामांकन पत्र में जाति प्रमाण पत्र नही लगने दिया था जिससे इसका नामांकन स्वत: ही खारिज हो जाये। बाद में महिला द्वारा मीडिया के सामने हंगामा करने पर उसके नामांकन में जाति प्रमाण पत्र लगवाया गया और अंत मे जांच में उसका नामांकन सही पाया गया। अब वह भाजपा की विद्रोही उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static