बिहार में सियासी हलचल तेज, सुभासपा से निकले बागी नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:12 PM (IST)
यूपी डेस्क: बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से निकाले गए बागी नेताओं ने नई राजनीतिक पहचान के साथ भारतीय जनता पार्टी का साथ पकड़ लिया है। इन नेताओं ने हाल ही में ‘सुहेलदेव जनसेवा दल’ नाम से नया संगठन बनाया था, लेकिन अब उन्होंने एनडीए में शामिल होने का फैसला ले लिया है।
दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बागी नेताओं में शामिल इज़हार अहमद ने औपचारिक रूप से NDA में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे, जिन्होंने इन नेताओं के गठबंधन में शामिल होने पर सहमति जताई। वहीं, बिहार में अब ओमप्रकाश राजभर अकेले मैदान में रह गए हैं, क्योंकि उनकी पार्टी सुभासपा से निकले नेताओं ने अब भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का साथ पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि यह कदम आने वाले चुनावों को देखते हुए भाजपा की रणनीति का अहम हिस्सा है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बदलाव बिहार की जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों पर बड़ा असर डाल सकता है।

