UP सरकार से 1000-1000 रुपए मिलने पर मजदूरों में खुशी की लहर, दिया धन्यवाद

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 06:45 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से मजदूरों को 1000 रुपए प्रति व्यक्ति देगी। इस ऐलान के बाद बुंदेलखंड के मजदूरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए जनता कर्फ़्यू में सहयोग देने की बात कही।

महोबा के आल्हा चौक पर आज भी मजदूरों की भीड़ देखी गई, लेकिन मजदूरों को काम न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। दिहाड़ी मजदूरों को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बारे में पता चला कि श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को भरण पोषण भत्ता मिलेगा।

इस घोषणा के बाद से मजदूरों में खुशी की लहर देखने को मिली है। सीएम योगी के ऐलान के बाद एक हजार रुपए की सहायता राशि सीधे अकाउंट में जाएगी। मजदूरों ने कहा कि सरकार उनके विषय में अच्छा सोच रही है। 

Tamanna Bhardwaj