कारोबारी के घर पर मिला तहखाना! इतने पैसे कि मशीन से भी गिनते-गिनते थके अफसर

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 06:07 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले आयकर विभाग प्रदेश में सपा के नेताओं पर लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में  इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की है। इस दौरान विभाग ने आनंदपुरी में कारोबारी पीयूष जैन  के यहां से इतने पैसे मिले हैं कि बीते 24 घंटे से नोटों की​​ गिनती की। बताया जा रहा है कि इस दौरान इतने नोट मिले कि पैसे की गिनती करते बार-बार मशीन गर्म हो जा रही है।  इससे भी बड़ी चौंकाने वाली खबर यह है कि अधिकारियों को मकान में तहखाना होने की भी जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक इसकी डिटेल नहीं आई है।  फिलहाल, आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक करीब 160 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, जिसे गिनने के लिए न केवल बैंक के कर्मियों का सहारा लिया गया है, बल्कि 6 मशीनें भी मंगाई जा चुकी हैं।

बता दें कि कानपुर के इत्र कारोबारी​​ पीयूष जैन के घर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया । 24 घंटे की इस छापेमारी में भारी मात्रा में नगदी समेत कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इनकम टैक्स की टीम को हाथ लगे है । टीम ने पीयूष जैन के बेटे को अपनी हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि  कारोबारी पीयूष जैन का भाई पम्मी जैन समाजवादी पार्टी से एमएलसी है। उन्होंने ही समाजवादी इत्र लांच किया था।

Content Writer

Ramkesh