निजी स्कूलों में किताब, कॉपी और यूनिफॉर्म बेचने पर मान्यता होगी रद्द, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 06:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों में किताब, कॉपी और यूनिफॉर्म बेचने वालो प्रबंधकों पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक अभिभावकों से मनमानी तरीके से पैसा वसूलने पर उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया है।




जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से सभी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। निजी स्कूल ऐसे में अभिभावकों पर अनावश्यक किताब, कॉपी और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव न बानए। उन्होंने कहा कि किसी अभिभावक के द्वारा शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने बताया शिकायत करने वाले अभिभावक के नाम पता को गोपनीय रखा जाएगा।

 

Content Writer

Ramkesh