देवरिया में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 05:43 PM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश में देवरिया रेलवे स्टेशन पर एक साथ हजूम लेकर ढ़ोल नगाड़ा बजाने और नारेबाजी करने के आरोप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स(आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय ने बताया कि कल शाम युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद्र यादव वैशाली एक्सप्रेस से देवरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक ढोल नगाड़े के साथ बगैर प्लेटफार्म टिकट के स्टेशन पर स्वागत कर रहे थे। आरपीएफ ने कई बार उन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया ,लेकिन वे नहीं माने। इससे यात्रियों को परेशानी भी हुई।  

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरपीएफ उप निरीक्षक गुफरान की तहरीर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राकेश, पूर्व सचिव रामजी गिरी,नीलेश त्रिपाठी, आयुष मणि, सुयश मणि, आमोद मणि और श्रृषभ शुक्ला सहित करीब दो सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। मामले का जांच की जा रही है। 

Ruby