UP Nikay Chunav Result: इतिहास के पन्नों में नाम हुआ दर्ज, दारूल उलूम देवबंद में पहली बार लहराया भगवा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 11:18 PM (IST)

देवबंद (सहारनपुर): देवबंदी मसलक के मजहबी एवं तालीमी केंद्र विश्व विख्यात दारूल उलूम देवबंद की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भारी मतों से जीतकर नया इतिहास रचा है।

20 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
करीब 65 फीसद मुस्लिम आबादी के नगर देवबंद में दूसरी बार गैर मुस्लिम पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए चुना गया है। 80992 मतदाताओं वाली इस पालिका के लिए आज हुई मतगणना में भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग ने 22 हजार 659 मत प्राप्त किए। उन्होंने पूर्व विधायक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष माविया अली की पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्ष सपा उम्मीदवार जहीर फात्मा को 4703 मतों के भारी अंतर से पराजित कर देवबंद में कमल खिला दिया। जहीर फात्मा को 17 हजार 956 और बसपा उम्मीदवार जमालुद्दीन अंसारी ने 7079 मत मिले। बाकी 20 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

हिंदू मतदाताओं का करीब 85 फीसदी मतदान होना निर्णायक साबित हुआ
इस चुनाव नतीजे में हिंदू मतदाताओं का करीब 85 फीसदी मतदान होना निर्णायक साबित हुआ। मुस्लिम मतदान 45 से 50 फीसद के बीच सिमट गया। मतदान वाले दिन भाजपा की रणनीति को सही साबित कर दिया था। 23 उम्मीदवारों में 22 मुस्लिम उम्मीदवार थे। चुनाव में करीब 50 हजार वोट पडे थे लेकिन रोचक यह है कि अकेला हिंदू उम्मीदवार 22 हजार 659 वोट लेकर सब पर भारी पड़ा।

Content Writer

Mamta Yadav