वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा शुरू,  30 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 04:50 PM (IST)

कानपुर: वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रविवार को यहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा शुरू हो गई है। जिले के 16 अलग अलग परीक्षा केन्द्रो पर जारी इस परीक्षा में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह पौने 9 बजे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े 11 बजे शुरू हुयी। इसके बाद सवा तीन बजे से तीसरी और आज की अंतिम पाली में परीक्षा होनी है।

परीक्षा केन्द्रों के अंदर की कमान वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के हाथ मे है जबकि परीक्षा केन्द्रों के बाहर वायुसैनिकों के साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं। आनलाइन परीक्षा के लिये पहुंचे परीक्षार्थियों को कड़े मापदंडों से होकर गुजरना पड़ा जिसके चलते कुछ अभ्यर्थी असहज भी नजर आये। राज्य के अलग अलग जिलों से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध किये गये थे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static