आज़म खान का विवादित बयान, कहा- गुलामी की निशानी है लाल किला व कुतुबमीनार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 01:08 PM (IST)

लखनऊ: यूपी सरकार की पर्यटन पुस्तिका में से ताजमहल का नाम हटाए जाने के बाद मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजमहल को लकेर भाजपा के विधायक संगीत सोम और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब आज़म खान ने विवादित बयान दिया है। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे खान ने सिर्फ ताजमहल को ही नहीं बल्कि दिल्ली के लाल किला व कुतुबमीनार को भी गुलामी की निशानी बताया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए खान ने कहा कि हम लोगों को गुलामी की सभी निशानियों को नष्ट कर देना चाहिए जो हमें याद दिलाती हैं कि उन्होंने हमपर राज किया था। मैंने पहले भी कहा है कि हमें संसद, कुतुब मिनार, राष्ट्रपति भवन, लाल किला और आगरा का यह ताजमहल सब नष्ट कर देना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसको अपना समर्थन देंगे।