VIDEO: पुलिस की जीप पर बैठकर बनाई रील, वीडियो प्रचलित होने के बाद दोनों युवकों की तलाश

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 02:22 PM (IST)

यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर (kanpur police jeep Reels) वायरल है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की जीप पर बैठकर दो युवकों ने इंस्टाग्राम रील बनाकर वायरल कर दी। पुलिस की जीप पर बैठे दो युवक जलवा-रे-जलवा सॉन्ग पर रील बनाकर अपने तेवर दिखा रहे हैं। शुक्रवार को जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस रील बनाने वाले युवकों को तलाश कर रही है।

लोग फेमस होने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते है… जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है.. लोगों को फेमस होने का कुछ ज्यादा ही चस्का सा चढ़ गया है... यहीं वजह से की लोग फेमस होने के लिए आए दिन कानून को भी अपने हाथ में लेने से नहीं चूकते... इसमें सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में है रील बनाना... आजकल के युवाओं में रील बनाने का ऐसा शौक चढ़ा है कि युवा माहौल और जगह को भी नहीं देखते.... लेकिन कभी- कभी उनका ये शौक उनपर भारी पड़ जाता है... ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है कानपुर से जिसमें दिख रहा है कि दो युवक पुलिस की जीप पर बैठकर रील बना रहे हैं।

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है... पुलिस जीप पर बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी अपनी सख्ती दिखाई है.... और वायरल वीडियो के आधार अब पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है... सीसामऊ के एसीपी शिखर ने पूरे मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस जीप सर्विस के लिए गैराज भेजी गई थी... वहीं पर दोनों लड़कों ने वीडियो बनाया गया है... उनका कहना था की वीडियो बनाने वाले एक लड़के का नाम फैसल है और दूसरे की पहचान की जा रही है... जल्द ही दोनों लड़कों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तो लिजिए पड़ गया न रील बनाना महंगा, पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.. आजकल के समझ नहीं आता की फेमस होने के ऐसा कौन सा भूत चढ़ गया है कि कानून को भी अपने हाथ में लेने से नहीं चुकते है... अब देखना होगा की पुलिस इनपर क्या कार्रवाई करती है.... वहीं अब पुलिस को भी चाहिए  की युवाओं को ऐसी हरकत करने से रोके और उन्हें जागरूक करें।

Content Editor

Anil Kapoor