राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  का जिक्र कर बोले जय प्रकाश निषाद, ‘मोदी सरकार में गरीबों के पेट से पैदा हो रहे राजा’

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 11:55 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री तथा विधायक (MLA) जय प्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार (Modi Sarkar) में राजा अब गरीबों के पेट से पैदा हो रहे हैं! जिसका उदाहरण देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) हैं।

यह भी पढ़ें- Mainpuri: रामगोपाल यादव के बयान पर भड़के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कहा- सपा के लोग बौखलाए हुए हैं




निषाद ने यहां रूद्रपुर तहसील के तिवई शक्ति केन्द्र में माता परम सुन्दरी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो का केन्द्र बिन्दु हमेशा गरीब रहता है, इसलिये मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों के हित की आती है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन, जनधन योजना, उज्जवला योजना, स्वनिधि योजना, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाएं है।

यह भी पढ़ें- हिंदू राष्ट्र की मांग करना असंवैधानिक: तौकीर रजा बोले- ऐसी मांग करने से देश का होगा एक और बंटवारा


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछड़े वर्ग के फागु चौहान तथा अनुसूचित वर्ग को लक्ष्मण आचार्य जो गरीब परिवार से आते हैं, उनको राज्यपाल बनाया है। आज पद्म पुरस्कार बड़े आदमियों तक नहीं रहा बल्कि आम लोगों तक पहुंच चुका है। मोदी सरकार के इन्हीं कामों से देश एक नई दिशा में जा रहा है।

Content Writer

Mamta Yadav