मांग बढ़ने से रिफाइंड सोया तेल वायदा कीमतों में तेजी, पढ़िए खबर

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया तेल की कीमत 12.8 रुपए की तेजी के साथ 906.8 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई। एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोया के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 12.8 रुपए अथवा 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 906.8 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई, जिसमें 27,415 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

रिफाइंड सोया के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13.1 रुपए अथवा 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 904 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गयी जिसमें 16, 220 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्शपारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया की कीमतों में तेजी आई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static