ओवर टेक करने के चक्कर में पलटा टैंकर, डीजल लूटने लगे लोग

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 02:57 PM (IST)

गोरखपुरः अभी चंद दिनों पहले हुई पाकिस्तान की घटना से भी लोगों ने सबक नही लिया है। ताजा मामला गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक टैंकर सुबह में ही ओवर टेक करने के चक्कर में पलट गया। देखते ही देखते टेकर के पास मेला लग गया और लोग तेल चुराने के लिए दौड़ने लगे।

दरअसल मामला गोरखपुर के बेलिपार थाना क्षेत्र के मेहरौली गांव का है। जहां के बेलीपार थाना क्षेत्र के मेहरौली मधुबन होटल के आगे डीजल भरी टैंकर पलट गई।  टेंकर पलटने की सुचना पुलिस को तो दी गई पर पुलिस आई और खाना पूर्ति कर चलती बनी। उसके बाद तो जैसे ग्रामीणों ने वहां मेला लगा दिया। देखते ही देखते लोग तेल लुटने के लिए दौड़ पड़े। जिसके बाद ड्राइवर ने फिर इसकी सुचना पुलिस को दी, लेकिन कई घंटे बीत चुके पर पुलिस नहीं पहुची।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में पाकिस्तान में डीजल लूटने के चक्कर में कई लोगो की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी लोगों को न ही उस घटना का कोई खौफ है, और न ही कोई एहसास।