बकरीद को लेकर नरेंद्र गिरी ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं से जीव हत्या रोकने की अपील, कहा- कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 08:28 PM (IST)

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से जीव हत्या रोकने की अपील की है।   गिरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व बकरीद बुधवार को है। बकरीद के अवसर पर लाखों बेजुबान पशुओं की बलि दी जाती है, जिसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जीव की हत्या करना नहीं सिखाता, बल्कि सभी दूसरों के जीवन की रक्षा की सीख देते हैं। मुस्लिम धर्मगुरु अपने समुदाय के लोगों को जीव हत्या करने से रोकेंगे तो उससे बेहतर माहौल कायम होगा।

गिरी ने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक हिंदुओं में बलि देने की प्रथा थी। अलग-अलग देव स्थलों पर पशुओं को बलि दी जाती थी,लेकिन धर्मगुरुओं ने आपसी चिंतन एवं सहमति से जीव हत्या रुकवा दिया। अब पशुओं की जगह नारियल की बलि देकर परंपरा का निर्वहन किया जाता है। इससे न किसी की आस्था पर ठेस पहुंची और न/न ही परंपरा से छेड़छाड़ हुई और जीव हत्या भी रुक गई। ऐसा ही प्रयास मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी करना चाहिए।

Content Writer

Moulshree Tripathi