उपचुनाव: मीडिया की पाबंदी को लेकर UP विधानसभा में हुआ हंगामा, कार्रवाई स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 12:21 PM (IST)

लखनऊः गोररखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना बुधवार को जारी है। गोरखपुर डीएम ने मीडिया को मतगणना स्थल के अंदर जाने से मना कर दिया है। वहीं जिस तरह से मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, उसका असर विधानसभा में भी देखने को मिला है।

गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला ने मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल पर जाने से रोक दिया है, जिसको लेकर यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा है। विधानसभा की कार्रवाई दोपहर 12:20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

वहीं गोरखपुर मतगणना केंद्र में मीडिया की पाबंदी के मुद्दे को विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने उठाया और उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। जिसके बाद तमाम विपक्षी दल के नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित करनी पड़ी।