BJP की OBC महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 09:30 PM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बीजेपी की ओबीसी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने फोन कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं युवक ने यह भी कहा कि पहले तो तुम बच गई थी लेकिन इस बार नहीं बच पाओगी। पीड़ित बीजेपी की ओबीसी महिला मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना  क्षेत्र के कस्बा ऊन का है। यहां पर ओबीसी की महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री प्रविता रूबी चौधरी का तेजस नाम से रेस्टोरेंट है। बताया जा रहा है कि जब वह 2 तारीख की रात करीब 10 बजे वह अपने रेस्टोरेंट्स पर आर्डर को पैक करा रही थी तो तभी उन पर एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई और उन्हें उस व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पहले तो तुम बच गई थी लेकिन इस बार नहीं बच पाओगी और तुम जहां भी हो 2 दिन के अंदर मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। रूबी चौधरी ने बताया कि उन्हें पहले भी इस तरीके के दो बार फोन आ चुके हैं लेकिन उन्होंने पहले इग्नोर कर दिया था।

2021 में भी एक मामला उनके साथ हुआ था जब एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी थी लेकिन तब भी उन्होंने इस बात को इग्नोर कर दिया था और अब जब तीसरी बार यह हुआ तो मेरी परिवार वालों ने कहा कि आप इसकी एफ आई आर दर्ज करो जिसके बाद मैंने सुबह ऊन चौकी पर पहुँचकर एफ आई आर दर्ज कराई। रूबी चौधरी ने बताया की पुलिस वालों ने उसकी डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उस व्यक्ति के बड़े भाई भी हिस्ट्रीशीटर  बदमाश रहे हैं। झिंझाना थाने में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज है और जिसने मुझे फोन किया था उनके ऊपर भी दर्जनों मामले दर्ज हैं और दर्जनों बार जेल जा चुका है।

रूबी चौधरी ने बताया कि पुलिस के द्वारा जो जांच की गई उसमें पता चला है कि वह मुजरिम है और पहले भी इस तरह के बात कई बार कर चुका है और अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस से मेरी जब भी बात होती है तो पुलिस कहती है कि जल्दी ही गिरफ्तारी हो जाएगी और झिंझाना इंस्पेक्टर मेरे पास आते रहते हैं और फोन भी आता है। उन्होंने कहा है कि जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होती जब तक उन्होंने मेरे साथ एक गार्ड लगा दिया है जो 24 घंटे मेरे साथ ही रहता है। जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होती यह गार्ड आपके साथ ही रहेगा। 15 दिन बीत जाने के बाद भी शामली पुलिस फोन कर धमकी देने वाले आरोपी के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है।

 

 

 

 

Content Writer

Ajay kumar