रिश्ता हुआ कलंकित! पत्नी को छोड़ भतीजी संग फरार हुआ फूफा, लोग बोले- घोर कलयुग
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:09 PM (IST)
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने सगे बहनोई और उसके सहयोगियों पर लगाया है। बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद से आरोपी ने मोबाइल किया बंद
पीड़िता के मुताबिक 28 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12 बजे उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को शादी के इरादे से उसका बहनोई यानी लड़की फूफा अपने सहयोगियों की मदद से निजी वाहन में बैठाकर भगा ले गया। बताया गया कि घटना के वक्त पूरा परिवार खेत में धान की कटाई में व्यस्त था। किशोरी का मोबाइल नंबर भी घटना के बाद से बंद है।
पत्नी को मायके छोड़ने गया था पति
चौंकाने वाली बात यह है कि बहनोई अपनी पत्नी यानी किशोरी की बुआ को मायके छोड़ गया था, और उसी दौरान वह लड़की को लेकर फरार हो गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इस संबंध में बात करने का प्रयास किया तो बहनोई के फूफा ने न केवल अभद्रता की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं।
पुराने विवाद को लेकर महिलाओं पर हमला
दूसरी ओर, कोतवाली क्षेत्र में ही एक अन्य घटना में पुराने विवाद के चलते दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया। ग्राम पाह (भाउलपुर) निवासी ईश्वर दयाल की बेटी रागिनी और भतीजे की पत्नी दीक्षा पर विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, रामकिशोर और कुलदीप ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

