मोदी सरकार ने भारतीय रेल में हुए विकास कार्यों की जारी की बुकलेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:44 PM (IST)

इलाहाबादः केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रेल में हुए विकास कार्यों की बुकलेट जारी की है। केंद्र सरकार ने आम जनता तक इस बुकलेट को पहुंचाने के लिए रेलवे विभाग के मंडल कार्यालय के अधिकारी, क्षेत्रीय विधायकों, सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस बुकलेट में किन-किन शहरों में काम चल रहा है, कहां काम पूरा होना है और कहां काम पूरा हो चुका है इसका लेखा-जोखा दिया हुआ है। 

उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के सीपीआरओ गौरव बंसल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर एक व्यक्ति तक यह जानकारी पहुंचे कि आखिर बीते 4 सालों में सरकार ने रेल विभाग में कितना काम किया है। साथ ही किन-किन जगहों पर काम चल रहा है इसका लेखा-जोखा भी इस बुकलेट में दर्ज है। बुकलेट में जिन क्षेत्रों में काम चल रहे हैं  उनकी समय सीमा भी दी गई है। 

बता दें कि, 2019 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में सरकार अलग-अलग विभाग में हुए कार्यों का ब्यौरा जिम्मेदार अधिकारियों या नेताओं के हाथों जनता तक पहुंचाना चाहती है।
 

Deepika Rajput