दारुल उलूम का नया फतवा जारी- किसी भी कार्यक्रम में मर्दों और औरतों का सामूहिक भोजन करना हराम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:40 PM (IST)

सहारनपुरः दारुल उलूम ने एक नया फटवा जारी किया है। जिसमें किसी भी शादी या अन्य बड़े समारोह में सामूहिक रुप से मर्दों और औरतों के भोजन करने को हराम करार दिया है। मुफ्तियों ने मुसलमानों को इससे बचने की नसीहत दी है। इसके साथ ही शादियों में खड़े होकर खाने को भी नाजायज बताया।

दरअसल, जिले के रहने वाले एक निवासी ने इफ्ता विभाग के मुफ्तियों की खंडपीठ से किसी भी कार्यक्रम (शादी) में खाने पीने की सामूहिक व्यवस्था करने और उसमें मर्द और औरत के एक साथ खाना खाने और खड़े होकर भोजन करने को लेकर अलग-अलग सवाल पूछे थे।

इसपर जवाब देते हुए खंडपीठ ने कहा कि सामूहिक रुप से मर्दों और औरतों का एक साथ शामिल होकर भोजन करना हराम है। मुफ्तियों ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में खड़े होकर भोजन खाना गैरों की तहजीब है, इस्लामी तहजीब नहीं है।

Tamanna Bhardwaj