अधिकतम सजा की आधी अवधि काट चुके विचाराधीन कैदियों को रिहा करने का परामर्श जारी: राजनाथ

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 08:44 AM (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक परामर्श जारी कर ऐसे विचाराधीन कैदियों को रिहा करने को कहा है जिन्होंने अपने अपराध के लिए कानून प्रदत अधिकतम सजा की आधी से ज्यादा अवधि काट ली है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सरकारों ने इस परामर्श पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

वकीलों के सेंट्रल बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में गुरुवार शाम उन्होंने कहा कि जेलों में करीब 4 लाख कैदी हैं जिनमें से करीब आधे विचाराधीन कैदी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने 1,500 ऐसे अप्रचालित कानूनों को समाप्त कर दिया है जिनका प्रभाव कम हो गया था।

Anil Kapoor