सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, 28 से 29 जून तक होगी काउंसलिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 02:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में रिक्त बची सीटों पर एक बार फिर काउंसलिंग की प्रक्रिया को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। चयन और जिला आवंटन की सूची 26 जून को जारी की जाएगी। 28 से 29 जून तक जिलों में काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच होगी। 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

बता दें कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में दूसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 6 हजार पद रिक्त है। जिसके लिए पात्र अभ्यर्थी नियुक्ति लगातार मांग कर रहे थे। बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उनके जिले में जो पद रिक्त हो उसे विभाग की साइड पर अपलोड कर दे जिसे बचे हुए पात्र अभ्यार्थियों के अभिलेखों का जांच करा कर उन्हे नियुक्त पत्र प्रदान किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static