NCR में कोरोना को लेकर राहत, नोएडा और गाजियाबाद में पॉजिटिव की तुलना में ठीक हुए मरीज

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 09:14 AM (IST)

नोएडाः गाजियाबाद और नोएडा जिलों में बुधवार को सामने आये कोविड-19 के नये मरीजों से कहीं अधिक रोगी संक्रमणमुक्त हुए। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में कोरोना वायरस के 11 मरीजों की जान चली गयी । इस तरह इस जिले में अब तक इस महामारी से 350 रोगियों ने जान गंवायी है। गाजियाबाद में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हो गयी। जिले में अब तक 342 मरीजों की जान जा चुकी है।

बता दें कि नोएडा में 992 नये मामले सामने आये और जिले में संक्रमितों की संख्या 57,144 हो गयी। फिलहाल 8,092 मरीज उपचाररत हैं। गाजियाबाद में 743 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 49,826 तक चला गया। फिलहाल जिले में 5284 रोगी उपचाराधीन हैं। गौतमबुद्धनगर में आज कोविड-19 के 1228 रोगियों और गाजियाबाद में 639 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दी गयी। अब तक इन जिलों में क्रमश: 48,702 और 44,200 रोगी ठीक हो चुके हैं। इन दोनों जिलों में बुधवार को कुल 1,867 मरीज ठीक हुए जबकि 1735 और लोग इस वायरस से संक्रमित हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static