UP में कोरोना से राहतः 25 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, नहीं हुई एक भी मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 12:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से कोई ताजा मौत नहीं हुई लेकिन 25 नये मरीज सामने आये। सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में किसी मरीज की मौत नहीं होने से कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्‍या 22,763 बनी हुई है। हालांकि कोरोना के 25 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है।

राज्य सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 के ताजा 25 मामलों में से छह मामले लखनऊ के, तीन आगरा के और दो वाराणसी के हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली जिसके साथ ही राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi