सिंगर कनिका कपूर के लिए राहत भरी खबर, पांचवी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 07:46 PM (IST)

लखनऊः बेबी डॉल फेम व कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर के लिए राहत भरी खबर आई है। उनकी पांचवी रिपोर्ट नेगिटिव आई है।वहीं डॉक्टरों ने बताया वो अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी। बता दें कि कनिका का हाल ही में चौथा कोरोनावायरस टेस्ट हुआ था, जो पॉजिटिव आया था।

कनिका कपूर ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह आशा करती हैं कि उनका अगला कोरोनावायरस टेस्ट नेगिटिव आएगा। कनिका कपूर की सेहत की जानकारी को लेकर संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान ने एएनआई से बातचीत में बीते दिनों कहा था कि "कनिका कपूर में अब कोई लक्षण नहीं दिख रहे, उनकी तबीयत पहले से स्थिर और अच्छी है। वह सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं. मीडिया में जो सूचना फैलाई गई कि वह बहुत बीमार हैं, यह पूरी तरह गलत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static