यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: इंडियन रेलवे ने फिर से शुरु की जनरल टिकट की सुविधा,1 मार्च से कर सकेंगे यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 03:50 PM (IST)

लखनऊ: इंडियन रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोरोना काल से बंद सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा को पुनः चालू कर दिया है। यह सुविधा 1 मार्च यानी आज से यात्रियों को मिलेगी। बता दें कि कोरोना संकट के दौरान इंडियन रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल सेवा को बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद कुछ ट्रेन को चलाई गई बावजूद भी इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा नहीं दी गई। वजह यह रही कि जिससे कि कोरोना संक्रमण के दर में वृद्धि न हो। फिलहाल तीसरी कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों में  जनरल टिकट शुरु कर दी है। 

बता दें कि रेलवे से लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान बिगड़े हालात को देखते हुए सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर में राहत मिलने के बाद से रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई थी। जिसमें जनरल टिकट की सुविधा नहीं थी।  रिजर्वेशन के बाद ही किसी ट्रेन में यात्री सफर कर सकता था। लेकिन अब रेलवे सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा दे दी है जिसे लाखों लोगों को फायदा होगा। 

Content Writer

Ramkesh