राहतः NCR में बेहतर हुई स्थिति, नोएडा व गाजियाबाद में रिकवरी रेट 99 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 10:51 AM (IST)

नोएडा/गाजियाबाद: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट का खतरा कम होता दिख रहा है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी दर्ज होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहींं देश के राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा जिले में बुधवार को कोविड-19 के छह और गाजियाबाद में 17 नए मरीज मिले। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दोनों जिलों में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 99 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नोएडा में संक्रमण की कुल संख्या 62,979 और गाजियाबाद में 55,468 तक पहुंच गयी। दोनों में से किसी भी जिले में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत होने की खबर नहीं है। आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में मृतकों की कुल संख्या 459 और गौतम बुद्ध नगर में 466 है। इस बीच गौतम बुद्ध नगर में 26 और गाजियाबाद में 32 मरीज कोविड बीमारी से उबर गए। आंकड़ों से पता चलता है कि नोएडा में मृत्यु दर 0.73 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 99.02 प्रतिशत है जबकि गाजियाबाद में ये दरें क्रमश: 0.82 प्रतिशत और 98.76 प्रतिशत हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi