मेरठ से राहत भरी खबरः 134 सैंपल टेस्ट में आए नेगेटिव, 3 लोगों हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 12:58 PM (IST)

मेरठः दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। दुनियाभर में करीब 2 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आने से मौत की नींद सो चुके हैं। भारत मे भी ये वायरस अपने पैर पसार रहा है और अब तक करीब 26000 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में मेरठ से एक राहत भरी खबर आई जहां पूर्व में कई दिनों से कोरोना पॉज़िटिव मरीज सामने आने के बाद अब इसमें ब्रेक लगा है। शनिवार को 134 मरीज़ों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

वहीं पूर्व में क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किए गए मरीजों में से 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर भेज दिया गया। वहीं डिस्चार्ज किए गए लोगों को डॉक्टरों ने समझाया कि वो किसी तरह के बहकावे में ना आएं और अपने आप को और परिवार समेत समाज को सुरक्षित रखें। 

Tamanna Bhardwaj