राहत भरी खबर: बाइक पर दो को बैठने की छूट, मास्क लगाना होगा अनिवार्य

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: अनलॉक 1 में गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। सरकार ने इस संबध में रविवार को गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश में आज से यूपी परिवहन निगम की बसों की सेवाएँ शुरू कर दी गई है। वहीं अब प्रदेश में अब बाइक चलाने वालों के लिए भी राहत की खबर है। दिशा निर्देश के अनुसार अब बाइक पर दो लोग बैठ सकते है परंतु उन्हें हेलमेट और मास्क लगाना होगा।

बता दें कि गृह मंत्रालय की गाइडलान के अनुसार अब प्रदेश के भीतर और बाहर कहीं भी आने-जाने के लिए अब पास और परमिट की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि गाजियाबाद व नोएडा की दिल्ली से लगी सीमा सील रहेगी। आज से सभी बस और टैक्सी सेवाएं शुरू हो रही है।

मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार सैनिटाइजेशन व मास्क आदि से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर कड़ा जुर्माना वसूला जाएगा।

Edited By

Ramkesh