गांवों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए उठाया ये धार्मिक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 07:18 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के गोण्डा में खुले में शौच करने से रोकने के लिए वृक्षारोपण अभियान के तहत धार्मिक महत्व वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन पीपल, आम, बरगद, नीम, शमी और तुलसी के पौधे लगा रहा है। इन पौधों को उन जगहों पर लगाया जा रहा है, जहां लोग खुले में शौच करते हैं। बता दें कि हाल ही में स्वच्छ भारत सर्वे में गोण्डा को देश के सबसे गंदे नगरों में से एक माना गया है। यह वृक्षारोपण अभियान 16 ब्लाक में चल रहा है। हर ब्लाक से 5 गांव यानी कुल 80 गांवों में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि  घरों में शौचालय होने के बाद भी कई लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं। ऐसे में प्रशासन ने ऐसी जगहों का चयन किया, जहां बहुतायत में लोग खुले में शौच के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि पीपल, तुलसी और बरगद जैसे पौधों की लोग पूजा करते हैं और गांव वाले इनके धार्मिक महत्व को सबसे ज्यादा समझते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ जिलों में सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र अंकित टाइल्स लगाए गए थे ताकि लोगों को पान या पान मसाले की पीक थूकने से रोका जा सके।