पैट्रोल चोरी मामला: रिमांड पर लिए आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 08:03 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के पैट्रोल पम्पों पर रिमोट कंट्रोल युक्त चिप से हो रही घटतौली के खुलासे ने शासन की भी नींद उड़ा दी है। तेल चोरी की चिप लगाने के आरोप में पकड़े गए बिजली मिस्त्री बाराबंकी निवासी राजेन्द्र कुमार ने रिमांड अवधि पर खुलासा किया कि वह अब तक यूपी में एक हजार से ज्यादा तेल चोरी करने वाली चिप लगा चुका है। सबसे ज्यादा चिप उसने लखनऊ में लगाने की बात कही।

रिमांड पर मिली जानकारी के आधार पर एस.टी.एफ. ने अब 21 पम्पों पर छापे मारे। 5 पम्प मालिकों समेत 23 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एस.टी.एफ. ने दावा किया है कि ‘चिप’ से घटतौली करने वाले पैट्रोल पम्प मालिक हर महीने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई अवैध तरीके से कर रहे थे। यह आंकड़ा इससे 4 गुना अधिक भी हो सकता है। एस.टी.एफ. के अफसरों ने आकलन किया है कि यूपी के प्रत्येक जिले में हर तीसरा व्यक्ति इस घटतौली का शिकार हुआ।