कोरोना वायरस संक्रमित परिवार के संपर्क में आये सभी 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 09:31 AM (IST)

आगरा: शहर के एक ही परिवार के छह सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खास एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं इस परिवार के संपर्क में आने वाले अन्य 25 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गयी है। इनमें से कोई संक्रमित नहीं है। 


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के संपर्क में कुल 25 लोग आए थे। सभी के नमूनों को जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ भेजा गया था। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी पीएन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों और बचाव के उपाय पर चर्चा की।


अब तक इस वायरस से 3000 से ज्यादा लाेगाें की हुई माैत
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। चीन में कोरोना वायरस से 42 और मौतें होने की सूचना है। इसी के साथ चीन में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2912 हो गई है।  कोरोना के खतरे को देखते हुए ब्रिटिश एयरवेज ने 16 मार्च से 28 मार्च के बीच उड़ान भरने वाली 216 फलाइट्स को कैंसिल कर दिया है।उन्हों ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।  

Ajay kumar