ATS के जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 01:27 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जिसे लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। बावजूद भी कोरोना संक्रमण में कोई कमी नहीं आ रही है।  वहीं लखनऊ के हेड क्वार्टर में एटीएस के 11 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे राजधानी लखनऊ और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक हेड क्वार्टर में एटीएस के जवानों की कोरोना जांच की जा रही थी। जिसमें 11 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटि आई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

बता दें कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,96,502 सैंपल की जांच की गयी। विभिन्न जनपदों से आरटी पीसीआर जांच के लिए 1,19,397 सैंपल भेजे गये है। कोरोना संक्रमण के 3121 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,39,89,785 सैंपल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 16,88,105 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 8224 एक्टिव मामले हैं।

Content Writer

Ramkesh