कैबिनेट का अहम फैसलाः कुंभ 2013 में भगदड़ हादसे की रिपोर्ट UP विधानसभा में की जाएगी पेश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 02:40 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक लोक भवन में संपन्न हुई। बैठक में योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाने के साथ ही एक अन्य अहम फैसला लिया। दरअसल, इलाहाबाद कुंभ 2013 में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच रिपोर्ट अब यूपी विधानसभा में पेश की जाएगी।

बता दें कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 2013 में हुए हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच रिपोर्ट 6 सालों से फाइलों में बंद थी। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में स्नान करने आए लोगों की भारी भीड़ के चलते भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। पहली घटना प्लेटफॉर्म नंबर 6 में हुई और थोड़ी ही देर बाद प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर भगदड़ मच गई थी।

इलाहाबाद स्टेशन पर हुए हादसे को रेल मंत्री पवन बंसल ने प्रशासन की गलती नहीं माना था। उन्होंने कहा था कि यह हादसा रेलिंग टूटने से नहीं हुआ, बल्कि ज्यादा भीड़ जमा हो जाने से हुआ है।

Ruby